Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ):नीमा शाहगंज ने मनाया आयुर्वेद दिवस नीमा के दो सदस्य किये गये सम्मानित

0 105

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

शाहगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ):नीमा शाहगंज ने मनाया आयुर्वेद दिवस
नीमा के दो सदस्य किये गये सम्मानित

सभी सदस्यो को वितरण किया गया तुलसी का पौधा

शाहगंज, जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। 23 सितम्बर 2025 राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मानाने की परम्परा आयुष मंत्रालय ने आरम्भ की है,आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ये तै किया है की अब 23 सितम्बर को हर वर्ष आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा!इसी क्रम में नीमा शागंज ने आयुर्वेद डे का आयोजन बजरंग चिकित्सालय सेंट थॉमॉस रोड शाहगंज में डॉ जे पी सेठ की अध्यक्षता में किया!इस औसर पर डॉ मोहम्मद हामिद और डॉ बलवन्त सिंह को स्मिरित चिन्ह देकर और शाल पहना कर सम्मानित किया गया। इस औसर पर प्रोग्राम के आयोजक डॉ.अतुल यादव ने बताया की पहले हर वर्ष धन्तेरस के दिन आयुर्वेद दिवस मनाया जाता था जिस में भगवान धन्वंतरि,आयुर्वेद के जननायक की पूजा अर्चना की जाती थी मगर धन्तेरस के दिन की तारीख़ आगे पीछे हो जाती थी इस लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने अब ये निश्चित किया कि अब हर वर्ष 23 सितम्बर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। 23 सितम्बर के महत्व के बारे में उन्होंने ने बताया कि ये ऐसी तारीख़ है जिस में रात और दिन बराबर होते हैँ, इसी तारीख़ से अब दिन छोटा और रात बड़ी होना शुरू होगी मतलब ये कि अब हम मौसम के शीत काल की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहे होंगे, और जब मौसम गर्मी और वर्षा से निकल कर शीत काल की तरफ जाता है तो शरीर मे कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैँ जिस से हम चिकित्सकों का दायित्व और बढ़ जाता है। इस औसर पर सभी उपस्थिति सदस्यों को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इस औसर पर डॉ.शरफुद्दीन आज़मी, डॉ.अशोक कुमार सिंह,डॉ .कृपा शंकर यादय,डॉ.जे पी सेठ,डॉ.ज़ुल्फ़ेकार,डॉ बलवंत सिंह,डॉ हामिद,डॉ खुर्शीद आलम डॉ.अतुल यादव,डॉ. ज़ुल्फ़ेकार,डॉ.मनीष के अलावा नीमा शाहगंज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow