
जौनपुर में एक्रेडिटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
जौनपुर में एक्रेडिटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ,
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया लोकार्पण,
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जिले के ग्राम ऊंचनीकला में सोमवार को एक्रेडिटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (ADC) का भव्य उद्घाटन हुआ। इस सेंटर का संचालन ओम कृष्णा ज्वाइंट वेंचर द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मंत्री नंद कुमार नंदी, आरटीओ वाराणसी मनोज कुमार वर्मा, एआरटीओ सतेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव सहित जिले और प्रदेश के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना से युवाओं को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से ड्राइविंग का प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नियमों का पालन कराने में ऐसे संस्थान बेहद उपयोगी साबित होंगे।
मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को न केवल प्रोफेशनल ड्राइविंग स्किल्स मिलेंगी बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब जिले के युवाओं को ड्राइविंग सीखने और प्रमाणित प्रशिक्षण पाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह केंद्र क्षेत्र के विकास और सुरक्षा दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा।