Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में शिक्षा व समाज में बेहतर योगदान करने वाले युवा समाज सेवी को किया सम्मानित 

0 387
जौनपुर में शिक्षा व समाज में बेहतर योगदान करने वाले युवा समाज सेवी को किया सम्मानित 
मोहम्मद साहब के आने से पहले बेटियों को ज़िंदा कब्रों में दफ़नाया जाता रहा: मुफ्ती अब्दुर्र रहमान कासमी जौनपुरी
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर के मोहल्ला मुफ्ती में हुमा मस्जिद के नजदीक एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क एजेंसी एवं उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के बैनर तले हजरत पैगम्बर मोहम्मद की सीरत पर एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जावेद अंसारी ने कुराने पाक की तिलावत करके शुरुआत कि, जिसमें मुफ्ती अब्दर्रहमान कासमी मुख्य अतिथि रहे। मोहम्मद साहब के आने से पहले बेटियों को ज़िंदा कब्रों में दफ़नाया जाता रहा,मुफ्ती अब्दुर्र रहमान कासमी जौनपुर ने

हुजूर की सीरत पर बयान करते हुए कहा कि इस्लाम में बेटियों का क्या मर्तबा है, और उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में ज़ोर देकर कहा कि समाज में बेटियों का एक अलग ही मुकाम होता है। उनकी परवरिश करने वालो को अल्लाह के यहाँ उनका दर्जा बुलंद होता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार एक यहूदी लड़की जंग में बंदी बनाकर के लाई गई तो उसके सर पर दुपट्टा नहीं था जब पैगंबर ए इस्लाम ने उसको देखा तो अपनी कमली हजरत बिलाल को देते हुए, कहा कि इस कमली को ले जाकर के उसको उड़ा दो और आगे कहा कि एक बेटी बेटी होती है चाहे वह दोस्त की हो या दुश्मन की।

इस मौके पर
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के उप-संपादक व मदर टेरेसा फाउंडेशन के जौनपुर ज़िला के चेयर मैंन,  डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी उर्फ़ बाबू भाई ,ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी से ज़ोर देते हुए कहा की आप सभी लोग शिक्षा के क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा अपना योगदान दे ।
जो भी बच्चे बच्चिया,किसी भी समाज की हो इंटरमीडिएट करने के बाद उन्हें, अपना किस क्षेत्र में भविष्य बनना है व मदर टेरेसा फाउंडेशन से संपर्क करे ।उनकी सारी ट्यूशन फीस की जिम्मेदारी मदर टेरेसा फाउंडेशन लेगा ।उसका जो भी मानक है उसे पूरा करते हुए आप आए, हमारा एक ही नारा है उच्च शिक्षा-मुफ्त शिक्षा
चाहे उन्हें मेडिकल के क्षेत्र में क्यों न जाना हो या फिर किसी अन्य कोर्स या फिर डिप्लोमा ही क्या ना करना हो ।
मदर टेरेसा फाउंडेशन आपके के भविष्य के लिए हमेशा खड़ा है ।मदर टेरेसा फाउंडेशन आपके के भविष्य के लिए

हमेशा खड़ा है ।

आए हुए ,अधिवक्ता सुशील गुप्ता,को एवं वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल को उनके शिक्षा क्षेत्र में अच्छे योगदान के लिए मुफ्ती रहमान के द्वारा सम्मानित किया गया ।वही उक्त अवसर पर सभासद शाहनवाज अहमद ,अबूजर शेख सभासद,
पूर्व सभासद फैसल मंसूरी, पूर्व सभासद सरफराज अहमद,शब्बीर हैदर अम्मार,हाफिज जावेद अंसारी,
कलीम अहमद , अभिताश गुप्ता , मोहम्मद अफ़रीदी, ज़ैन अब्दुल्ला सिद्दीकी,सारा सिद्दीकी,आदि लोग भी हुए सम्मानित ,
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow