
दुल्लहपुर,गाजीपुर (उत्तरशक्ति):शहीद वीर अब्दुल हमीद के सम्मान में धामूपुर गांव में सेना ने हीरक जयंती का किया आयोजन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
यह साइक्लिंग अभियान न केवल 1965 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि है, बल्कि युवाओं को साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के उन आदर्शों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करता है, जिन्हें सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, पीवीसी ने अपने जीवन से परिभाषित किया। इस मौके पर क्षेत्र सहित सुदूर क्षेत्रों से लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेना के जवानों द्वारा किए गए अथक प्रयास तथा उत्साह एवं उनके प्रेरणात्मक विचारों की प्रशंसा की।