Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर (उत्तरशक्ति )। बरसठी सम्पत्ति के लिए घर में घुसकर हमला, लगाई गुहार,

0 102

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

जौनपुर (उत्तरशक्ति )। बरसठी सम्पत्ति के लिए घर में घुसकर हमला, लगाई गुहार,

जौनपुर (उत्तरशक्ति )। बरसठी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मायके की जमीन के लालच में हिना मौर्या पर उसकी ननदों और उनके पतियों ने जानलेवा हमला किया। घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और पूरे इलाके में इसे लेकर भारी आक्रोश है। पीड़िता हिना ने बताया कि उसकी ननदें कंचन मौर्या और रीता मौर्या, अपने पतियों के साथ उसके घर आईं और जमीन के विवाद में उकसावे के चलते उस पर हमला बोल दिया। चारों आरोपियों ने हिना को घर में घसीटा, जमीन पर पटककर पीटा, जिससे वह अर्धनग्न हो गई।मासूम बेटियों की चीखें भी नहीं रोक सकीं हैवानियत इस दौरान हिना की 5 और 3 साल की बेटियां अपनी मां को बचाने के लिए चीखती रहीं, लेकिन आसपास के लोग केवल तमाशबीन बने रहे। हिना का आरोप है कि उनके वृद्ध ससुर देवी प्रसाद मौर्या की जमीन पर दबाव बनाकर उसे टिम्मल मौर्या के नाम रजिस्ट्री कराने की कोशिश हो रही थी।
विरोध करने पर ननदों ने वृद्ध पिता को अपने साथ लेकर दबाव बनाया और हिना व उसकी बच्चियों को घर से निकाल बाहर कर मकान पर ताला लगा दिया। हिना ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है और दो छोटी बेटियों की जिम्मेदारी उसके ऊपर है। ऐसे में अगर मायके की जमीन से बेदखल कर दिया गया तो उनका परिवार सड़कों पर आ जाएगा।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow