
केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने और अन्दर जलजमाव से पूरी तरह से नारकीय दृश्य
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने और अन्दर जलजमाव से पूरी तरह से नारकीय दृश्य
अस्पताल परिसर में आस पास घांस पूस से आच्छादित होने से लगा गंदगियों का अम्बार
जिम्मेदार बनें मौन आखिर सुनें कौन
गुड़िया बिन्द
केराकत, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करानें वाले स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार और प्रवेश द्वार पर भारी गढ्ढे होने से जल जमाव के चलते नारकीय दृश्य उत्पन्न हो गया है। काफी लम्बे समय से केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने और अन्दर जल जमाव से पूरी तरह से नारकीय दृश्य उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में अपने इलाज के लिए प्रतिदिन अस्पताल आने व जाने वाले मरीजों और उनके तीमार दारों को उसी कीचड़ भरे गंन्दे जलसे होकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज़्यादा कठिन स्थिति से अस्पताल अपने इलाज के लिए आई प्रसूता महिलाओं को गुजरना पड़ता है। गन्दे वर्षों के जल जमाव से उत्पन्न कीचड़ में जानें अबतक कितने लोग फिसल कर गिरने से चोटहिल हो चुके हैं। इसी के साथ अस्पताल परिसर में आस पास घांस पूस से आच्छादित होने से गंदगियों का अम्बार लगा हुआ है। इसके बावजूद अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुऐ हैं। अधिकारी कर्मचारी आवास के आस पास उगे घांस पूस से पूरा अस्पताल परिसर गंदगियों से आच्छादित हो रहा है।