Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव के दूसरे पुण्यतिथि पर मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0 106

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

जौनपुर:समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव के दूसरे पुण्यतिथि पर मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जनपद जौनपुर के राजबहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर में समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन उनके पुत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में हर प्रकार के रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहे । और बी पी ,शुगर, हार्ट, ऑक्सीजन, का जांच व निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉक्टर आलोक यादव हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ दुर्गा सिटी हॉस्पिटल नईगंज द्वारा बताया गया की समाज में गंभीर बीमारियां लोगों को अपने गिरफ्त में लेती जा रही हैं। बहुत परिवार ऐसे हैं जो साधन की असुविधा और पैसों की तंगी की वजह से सही समय पर सही इलाज न कर पाने से अपनी जान गवा दे रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमारे द्वारा वर्ष में कई अवसरों पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। और आज पिताजी की दूसरी पुण्यतिथि पर यह आयोजन प्रतिवर्ष होता रहेगा, विगत 20 सितंबर को पिताजी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। उस शिविर में जितने भी रक्त प्राप्त हुए हैं। जरूरतमंदों को निशुल्क मुहैया कराया जाएगा । और इस सिलसिले में वहां उपस्थित डॉक्टर आदित्य कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ व सर्जन द्वारा बताया गया की कैंसर आज समाज में एक भयंकर समस्या बनकर सामने आ गई है। कैंसर से बचाव के लिए हर व्यक्ति को अपने खान-पान पर नियंत्रण शराब सिगरेट गुटका तंबाकू पर पूर्ण रूप से नियंत्रित होकर कैंसर जैसे रोग को हराया जा सकता है। इनके द्वारा बताया गया कि यदि प्रारंभिक स्थिति में सही उपचार प्राप्त हो जाए तो कैंसर ठीक भी हो सकता है। इस अवसर पर उनकी बहू डॉक्टर स्वाती यादव रेडियो डायग्नोसिस ने कहा सही इलाज तभी संभव है जब सही जांच हो पाए आज यहां पर जांच और निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई है। बहुत से लोग साधन की असुविधा से कुछ बुजुर्ग लोग और कुछ पैसे की वजह से जौनपुर नही पहुंच पाते हैं । और सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पााता ऐसे लोगों के सहयोग के लिए आज यहां पर मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ.अरुण आर सिंह जनरल सर्जन  द्वारा बताया गया कि सबसे बड़ी समस्या आज के समय में खान-पान बनकर सामने आई है। तली हुई चीज लीवर के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। यदि पेट गड़बड़ हुआ तो शरीर में अनेकों बीमारियां पैदा हो जाती हैं। और व्यक्ति हॉस्पिटल के चक्कर काटते हुए परेशान हो जाता है। इससे बचाव के लिए जहर के समान तली हुई चीज का सेवन करने से अधिक से अधिक बचे, डॉ. वी.के.यादव स्किन स्पेशलिस्ट, द्वारा बताया गया की डॉ आलोक यादव के परिवार का एक इतिहास रहा है। कि इनका पूरा परिवार समाज सेवा में सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। उसी कड़ी में विवेक यादव समाजसेवी डॉ.आलोक यादव भी समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके समाज सेवा करते रहते हैं। और हम लोगों को भी यह अवसर प्राप्त होता है। यदि कोई व्यक्ति जौनपुर नहीं पहुंच पाता है। बेहतर इलाज के लिए तो ऐसे अवसर पर वह अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव न्यूरो रोग विशेषज्ञ सर्जन, डॉ.बृजेश कनौजिया नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ममता यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नरेंद्र यादव मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ.सतीश यादव “जनरल फिजिशियन,आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow