
मछलीशह:उप जिलाधिकारी के हाथों खतौनी पाकर महिला की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
मछलीशह:उप जिलाधिकारी के हाथों खतौनी पाकर महिला की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
मछलीशहर, जौनपुर (उत्तरशक्ति)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी कस्बा घिसआ की महिला उपजिलाधिकारी के हाथों उद्धरण खतौनी पाकर खुशी से झूम उठी। कस्बा क्षेत्र की महिला गुड़िया पत्नी सुनील कुमार लगभग 2 वर्ष से खतौनी में नाम दर्ज करने के को लेकर परेशान थी लेकिन उसका नाम खतौनी में नहीं दर्ज हो पा रहा था जिससे वह तहसील का चक्कर लगाकर थक चुकी थी। गुड़िया पत्नी स्व सुनील बताया कि मेरे ससुर राजेंद्र की मृत्यु के बाद मेरा नाम खतौनी में नहीं दर्ज़ हुआ था। मेरे पति की मृत्यु पहले हो चुकी थी मेरे पति तीन भाई थे दो भाइयों का नाम खतौनी में दर्ज हो गयाथा।लेकिन मैं विधवा थी मेरा नाम नहीं दर्ज़ हो पाया जिसको लेकर मैं काफी दिनों से परेशान थी तहसील का चक्कर लगा रही थी लेकिन मुझे राहत नहीं मिल पा रही थी। तहसील के पेश कर सूरज कुमार के सलाह के अनुसार मैंने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर तहसील न्यायालय में आवेदन किया जिस पर तहसीलदार द्वारा जांच पूरी करके मेरा व मेरे पुत्र का नाम खतौनी में दर्द करवा दिया गया मैं लगभग 2 वर्ष से परेशान थी लेकिन जब सूरज कुमार ने बताया और उनकी सलाह के अनुसार मैंने सारी प्रक्रिया पूर्ण की और लगभग एक महीने में यह मेरा नाम गुड़िया,मेरे पुत्र प्रिंस नाबालिक संरक्षिका माता गुड़िया पुत्र सुनील का नाम खतौनी में दर्ज हो गया।जिससे मैं बहुत खुश हूं और अधिकारियों को बार-बार प्रणाम करती हूं। खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद उपजिलाधिकारी सौरभ कुमार ने महिला को अपने हाथों स्वयं खतौनी का वितरण किया। उप जिलाधिकारी के इस कार्य की क्षेत्र में बहुत प्रशंसा हो रही है।