
जौनपुर:शिक्षक पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट के 2800 रुपये बरामद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
जौनपुर (उत्तरशक्ति) ।थाना लाइनबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राथमिक शिक्षक को गोली मारकर चैन लूटने वाले एक और वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त ₹2800 नकद बरामद हुए। मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे कंधरपुर निवासी संतोष कुमार यादव टहल रहे थे। तभी पल्सर सवार दो बदमाश आए और चैन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने संतोष यादव के पैर में गोली मार दी और गले से दो चैन छीनकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में थाना लाइनबाजार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पकड़े गए शिवम यादव ने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक यादव के साथ पहले भी जेल जा चुका है। यह गिरोह जौनपुर और आसपास के जिलों में लगातार अपराध करता है। उसने खुलासा किया कि बरामद पैसा लूटी गई चैन की बिक्री से मिला है, जिसे वह अपनी एक महिला मित्र के इलाज के लिए भेज रहा था।