
जौनपुर:सोंगर कोचिंग क्लास में मासिक परीक्षा का आयोजन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:सोंगर कोचिंग क्लास में मासिक परीक्षा का आयोजन
टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित, शिक्षकों की सराहना
आफताब आलम
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में में इत्तेहाद मिल्लत फ़ाउंडेशन (IMF) की कोचिंग क्लास में मासिक परीक्षा और टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यह पहल अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है।
फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल कादिर खान ने कहा कि संस्था का लक्ष्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है। वे छात्रों को सामाजिक जागरूकता और आत्मविश्वास से भी लैस करना चाहते हैं।
उन्होंने कोचिंग क्लास के शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। शिक्षकों ने छात्रों को न केवल पढ़ाया बल्कि सही दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी किया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थापक ने आशा व्यक्त की कि ये छात्र भविष्य में अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।