
शाहगंज: रोडवेज बस चालक को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान
शाहगंज: रोडवेज बस चालक को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान
पीड़ित ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ पुलिस को दिया लिखित तहरीर
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। एक रोडवेज चालक को दबंगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस बुलाने पर मौके से फरार हो गए दबंग। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र जोखू यादव उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में चालक के पद पर तैनात हैं।शनिवार की सुबह वीरेंद्र यादव अपने रोडवेज बस पर सवारी लेकर शाहगंज आरहे थे।आरोप है की कोतवाली क्षेत्र के सबरहद के पास आधा दर्जन से अधिक की संख्या में मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने गालियां देते हुए बस रोकने को कहा।बस न रोकने पर उक्त सभी दबंग बस डिपो पहुंचे और सभी एक जुट होकर लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित द्वारा डायल 112 पर फोन करने पर पहुंची पुलिस को देख कर सभी दबंग भाग गए। फिलहाल पीड़ित चालक ने कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के मोलनापुर निवासी आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देते हुए कड़ी कार्यवाई की मांग की।