Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर :व्यापार मंडल ने जीएसटी स्लैब में परिवर्तन पर मिठाई बांधकर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद दिया

0 131

जौनपुर :व्यापार मंडल ने जीएसटी स्लैब में परिवर्तन पर मिठाई बांधकर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद दिया

GST के इस सुधार से व्यापारियों के साथ सामान्य जनता को भी फायदा मिलेगा-राधेरमण जायसवाल

व्यापार मंडल इस परिवर्तन की काफी दिनों से मांग कर रहा था-महेंद्र सोनकर

रियाजुल हक
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जीएसटी में किए गए ऐतिहासिक सुधार पर शहर के मध्य स्थित चहारसु चौराहा पर केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी व्यक्त किया और व्यापारियों को मिठाई खिलाते हुए ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी किया प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जीएसटी के स्लैब में किए गए महत्वपूर्ण परिवर्तन पर खुशी व्यक्त करते हुए चहारसु चौराहा पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर व्यापारियों को मिठाई खिलाते हुए खुशी व्यक्त किया नगर अध्यक्ष ने बताया कि जीएसटी में इस ऐतिहासिक सुधार से व्यापारियों के साथ-साथ सामान्य जनता को भी काफी राहत मिलेगी तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी देशवासियों को अपने देश में बने हुए सामान का प्रयोग करना चाहिए जिसके परिपेक्ष में व्यापार मंडल जन जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि व्यापार मंडल निरंतर यह मांग कर रहा था की जीएसटी की दरों में कमी की जाए जिसको भारत सरकार ने स्वीकार किया और जल्द ही नई दरें लागू करने का घोषणा किया गया है जिससे व्यापारियों में खुशी है सरकार के इस कदम से महंगाई में कमी आएगी। संयोजक अमर जौहरी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए भारत सरकार के साथ साथ प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में जिला संरक्षक अशोक बैंकर,छबूलाल सोनकर, नगर संरक्षक दिनेश सेठ,जिला महामंत्री रामकुमार साहू,नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू,नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्नालाल अग्रहरि, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, संजय केडिया,अनिल मद्धेशिया,संतोष साहू,संदीप वर्मा,रविंद्र अग्रहरि, यशवंत साहू सभासद,शिवम बरनवाल,शाहिद मंसूरी, मंगल सेठ,डी.के अग्रहरी,संतोष सेठ,प्रियम वर्मा,अनिल सेठराकेश जायसवाल,शत्रुघ्न सेठ,चंदन सेठ,सोनू गुप्ता के साथ सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन में नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow