
जौनपुर: राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर गंभीर चिंता जताई
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। एक पुरानी पिक्चर का बहुत ही मशहूर संगीत है,बाबू जी धीरे चलना, जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस राह में,
बीते शनिवार को मोहल्ला फिरोशेपुर उर्दू बाजार गली में गल्लामंडी के आखिरी फाटक के नजदीक बिछाई गई लाईन व विद्युत बॉक्स में उतरे करंट की चपेट में आकर एक गाय ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
चार-बीते शनिवार को ही बारिश के दौरान हाइडिल गेट के पास एक अधिवक्ता बाइक सहित खुले नाले में गिरने से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें नाले से निकालकर उनके परिजन को सूचित किया।
नगर से करीब 3 किमी दूर सुल्तानपुर मार्ग पर दो वर्ष पूर्व निर्मित कलीचाबाद पुलिया पर सड़क निर्माण के दो माह बाद ही लगभग एक फुट बैठ गई थी। शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था ने सड़क पर गिट्टी डालकर लेवल किया था। इधर, बारिश के दिनों में पुलिया के ऊपर सड़क फिर बैठ गई है। जानकार बताते हैं कि पुलिया निर्माण में तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हो रहा है। अगर इसके कारणों की जांच नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
करीब एक माह पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद के स्कूल, कॉलेजों के परिसर से गुजरे हाईटेंशन तारों को हटाने का फरमान जारी किया था। उनके निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर विद्युत विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। विद्युत विभाग सूची को ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गया। इन विद्युत तारों की वजह से उस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सिर पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है।