Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में जीवन रक्षक तकनीक सी पी आर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न

0 65
जौनपुर में जीवन रक्षक तकनीक सी पी आर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न 
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। मानव सेवा को समर्पित मुरली फाउंडेशन जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में लगभग 700 की संख्या में मौजूद ट्रेनी रंगरूटों को सी पी आर व एक्सीडेंट ट्रामा हैंडलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को कृष्णा हर्ट केयर व ट्रामा सेंटर जौनपुर के प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोबिन सिंह द्वारा प्रतिपादित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर रोबिन सिंह ने डमी के माध्यम से जीवन रक्षक तकनीक सी पी आर का सजीव प्रशिक्षण दिया व बताया कि यदि समय रहते सी पी आर मिल जाये तो 10 में से 7 व्यक्तियों की जान बचने की संभावना रहती है ।उन्होंने अध्यनरत पुलिस कर्मियों को डमी के माध्यम से सी पी आर तकनीक का अभ्यास करवाया व अन्य उपयोगी जानकारी दी, इसी के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सही तरीके से मदद कैसे करे ताकि हमारे प्रयास सफल हो पर विस्तृत चर्चा की जैसे कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति से बह रहा खून कैसे रोके, कैसे उसके शरीर को सुरक्षित स्थान तक किन सावधानियों के साथ पहुँचाये। अत्यधिक रक्त स्राव को कैसे रोके इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम निदेशक मनीष चंद्रा ने बताया कि विदेशों में सी पी आर तकनीक का प्रशिक्षण कालेज स्तर पर अनिवार्य है,इसकी सही जानकारी हमे मानव जीवन बचाने में मदद करती है।संस्था अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सी पी आर प्रशिक्षण दे कर उन्हें जागरूक किया जा सके और मानव जीवन बचाया जा सके।  इसी क्रम में अगली प्रशिक्षण कार्यशाला निषाद समाज के साथ लगाई जाएगी ताकि डूबते हुए व्यक्ति की सही तरीके से मदद कर उसकी जान बचाई जा सके। इस अवसर पर सदस्य के के मिश्रा ने मुरली परिवार द्वारा किये जा रहे समाज सेवा से जुड़े अन्य कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रदत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता एस पी नगर आयुष श्रीवास्तव द्वारा की गई व पुलिस लाइन्स के कर्मियों को इस कार्यशाला का पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश कनौजिया , संजय जायसवाल, संरक्षक रविकांत जायसवाल, संस्थापक सदस्य पंकज सिंह , अतुल जायसवाल,नवीन कुमार मिश्रा, अनिल मौर्य , राजेश किशोर ,पी आर हेड योगेश साहू ,नित्यानंद पांडेय उपस्थित रहे व अंत मे धन्यवाद ज्ञापित सचिव अजय सिंह द्वारा समस्त आगंतुक का किया गया।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow