
ख़ेतासराय:मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव
ख़ेतासराय:मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव
एवं अधीक्षक सोंधी डॉ0 सूर्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
ख़ेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।नगर पंचायत ख़ेतासराय के वार्ड 2 मोहल्ला डोभी में कूड़ा कचरा, साफ सफाई, डेंगू , मलेरिया आदि संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति एवं विशेष निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव एवं अधीक्षक सोंधी डॉ0 सूर्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 36 से भी अधिक लोगों की मलेरिया डेंगू टेस्टिंग की गई जिसमें किसी भी व्यक्ति को मलेरिया डेंगू पॉजिटिव नहीं आया। फीवर लक्षण वाले एवं अन्य लोगों को आवश्यक दवाएं भी दी गई । पूरे मोहल्ले में कीटनाशी रसायन, एंटीलार्वा रसायन, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया गया ।पूरे मोहल्ले में 195 जल पात्रों का सर्वे किया गया 23 जलपात्र जिसमें लार्वा मिले को निष्प्रयोज्य कराया गया। जनसमुदाय में मच्छरों, मच्छर जनित संक्रामक बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया एवं पोस्टर पैंफलेट लगाए गए। नगर पंचायत ख़ेतासराय द्वारा शिकायत स्थल पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के माध्यम से कूड़ा कचरा हटवाया गया। सड़कों के किनारे जमा हुए पानी को निकलवाया गया साथ ही ब्लीचिंग पाउडर की डस्टिंग की गई। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार, डी सी पी एम ख़ुवैब रजा, पर्यवेक्षक इंद्रजीत सिंह, शिवशंकर वर्मा,इम्यूनाइजेशन ऑफिसर राहुल यादव, लैब टेक्नीशियन सरिता विश्वकर्मा, क्षेत्रीय संगिनी, आशा एवं नगर पंचायत ख़ेतासराय की टीम उपस्थित रहीं।