
जौनपुर:मड़ियाहूं में गणपति पूजा पंडाल में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई, जिससे परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई
जौनपुर:मड़ियाहूं में गणपति पूजा पंडाल में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई, जिससे परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर स्थित काजीकोट मोहल्ले में गणपति पूजा पंडाल में करंट उतरने से 6 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि काजीकोट मोहल्ले में गणपति मित्र मंडल द्वारा पूजा पंडाल स्थापित था। इसी पूजा पंडाल की बगल विजय कुमार प्रजापति का घर स्थित है रविवार की शाम 7:00 बजे लगभग विजय की 6 वर्षीय बेटी सृष्टि मौर्य पड़ोस के बच्चों के साथ गणपति पंडाल में खेलने गई। बताया जाता है कि पंडाल में लाइटिंग सजावट के लिए लोहे की पाइप से सजावट की गई है जिसमें पहले से ही बिजली का करंट उतर रहा था। बच्ची लोहे की पाइप के पास चली गई और वह करंट की चपेट में आ गई जब तक लोगों का बच्ची के ऊपर निगाह पड़ती तब तक वह काफी झुलस चुकी थी लोगों ने उसे उठाकर स्थानीय चिकित्सालय पर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जाने की सलाह दिया। बताते हैं कि परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे बच्ची की मौत सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गणपति पूजा पंडाल की व्यवस्थापकों ने तुरंत पूजा पंडाल बंद कर दिया और फरार हो गए। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल तेज बहादुर सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे।