
शाहगंज:मोबाइल और टेबलेट का सही इस्तेमाल एजुकेशन में मील का पत्थर-कहकशां खान
शाहगंज:मोबाइल और टेबलेट का सही इस्तेमाल एजुकेशन में मील का पत्थर-कहकशां खान
अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में हुआ टेबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। आज के इस आधुनिक दौर में इलेक्ट्रानिक और संचार माध्यमों का जिस तरीके विकास हुआ है उसका अगर सही इस्तेमाल किया जाय तो सबसे बड़ा लाभ छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने मददगार साबित होगा। उक्त बातें शनिवार को क्षेत्र के अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण के दौरान कालेज की प्रबन्धक श्रीमती कहकशां खान ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। श्रीमती खान ने आगे कहा की तकनीकी ज्ञान छात्र छात्राओं के लिए बहुत आवश्यक है और सदुपयोग उससे भी ज़्यादा आवश्यक है। वितरण के दौरान सैकड़ों छात्र छात्राएं स्मार्ट फोन और टेबलेट से लाभान्वित हुए जिससे उनके चेहरे खिले नज़र आये। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ने फीता काट कर किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सचिव मिर्ज़ा असफर बेग ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉक्टर एन पी उपाध्याय,नौशाद खान, प्रशांत श्रीवास्तव,डॉक्टर सलीम, आमिर सिद्दीकी,डॉक्टर तसनीमा, इंदुलता,साकिब सहित गणमान्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मो.अतहर ने किया।