
जौनपुर:बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर मौत।
जौनपुर:बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर मौत।
बक्शा,जौनपुर(उत्तरशक्ति ) । बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी भीम यादव पुत्र नींबू लाल यादव के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार में कोहरा मच गया। रोते बिलखते हुए पहुंचे । परिजनों के अनुसार भीम यादव अपने घर से बाजार जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी टक्कर, इतनी जबरदस्त कि वह ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक से कुचल कर पर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस मौके पर पहुंची। और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। और फरार चालक की तलाश की जा रही है।