
जौनपुर :जंक्शन के बाहर जल भराव से यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानी,आखिर कौन भरेगा इन गड्ढों की निशानी
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जैसे ही बारिश होती है वैसे ही भंडारी स्टेशन के बाहर गड्ढों की वजह से जलजमाव हो जाता है। यात्रा करने वाले यात्री हो या फिर राहगीर सबको जौनपुर भंडारी रेलवे जक्शन के बाहर निकालते ही सबसे पहले पानी और गड्ढों से मुलाक़ात होगी ।प्रति दिन हजारों की संख्या मे यात्री इसी रास्ते से होकर गुज़रेंगे है ।
सभी को स्टेशन तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ख़ास कर समस्या तब होती है, जब गर्भवती महिलाएं छोटे छोटे मासूम बच्चे और बुजुर्गों को जाना होता है ।
अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों के पैंट गीला होने के साथ साथ पैर भी टूट सकता है।