
जौनपुर:रहमानिया सीरत कमेटी के सदर चुने गए:मोहम्मद आरिफ ख़ान
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जिले की रहमानिया सीरत कमेटी की एक अहम बैठक हुई ,जिसमे पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद के आह्वाहन पर आज मोहल्ला डढीयाना टोला निकट रहमानिया मस्जिद सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता सैफ़ुद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ क़ैस ने किया। बैठक की शुरुआत मौलाना हनीफुल क़ादरी ने क़ुरआन की तिलावत से किया और नात ए नबी का नज़राना शायर अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया। बैठक में मोहल्ले के सम्मानित लोग व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किया। बैठक में गहन विचार व विमर्श के बाद आगामी 27,28 रबीउल अव्वल को आयोजित होने वाले ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस मदह-ए-सहाबा को कामयाब बनाने के लिये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को अध्यक्ष एवं शाहनवाज़ मंज़ूर सभासद को कन्वीनर व सभासद अशफ़ाक़ मंसूरी को महासचिव और साजिद अली उर्फ गल्लू को खजांची चुन लिया गया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का माल्यापर्ण करके उनको बधाई पेश किया।उत्तर शक्ति हिन्दी दैनिक के सह-संपादक डॉ.इम्तियाज अहमद से बात करते हुए ।अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,कि जिस प्रकार से मोहल्ला वासियों व रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए।इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है,मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह-ए-सहाबा को कामयाब बनाने का अथक प्रयास करूंगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व को ईद मिलादुन्नबी कहा जाए न कि बारह वफ़ात।इस अवसर पर वसीम अहमद,महबूब आलम,बेलाल खान (शोएब)जावेद उर्फ बाबू पूर्व सभासद,आसिफ खान उर्फ अड्डू,शफीक जौनपुरी,निजामुद्दीन उर्फ लल्लू,अजीजुर रहमान,मुन्ना,अब्दुल्लाह अंसारी,इश्तियाक अहमद उर्फ पप्पू,नोमान सिद्दीकी उर्फ सेराज,कामिल सिद्दीकी,बिलाल अहमद,कमालुद्दीन अंसारी,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद ताहिर,मसूद अहमद आदि उपस्थित रहे।