
जौनपुर:गोली कांड में घायल व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई गुहार
जौनपुर:गोली कांड में घायल व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई गुहार
खुले में घूम रहे आरोपी ,पुलिस की कार्यप्रणाली पर मिलीभगत का आरोप
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पिछले दिनों बक्सा थाना क्षेत्र के
विजय प्रकाश मिश्र पुत्र स्व० दूधनाथ मिश्र, निवासी ग्राम पूराहेमू के ऊपर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला हुआ था ।जिसमें उनके शरीर पर गोली भी लगी थी जिसमें वो घायल हो गए थे उनका कहना है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा भी कायम हुआ, विजय मिश्र ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए आरोपियों को बचाने में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को समय 03:45 अपरान्ह मई चौराहा नहर के पास जब वो पहुंचे तो कुछ युवक मई गांव के व एक अज्ञात व्यक्ति जब वह एक वाहन से घर जा रहा था गाड़ी रोककर उन पर पिस्टल से जान से मार डालने के उद्देश्य से गोली मारा गया, गोली उनके बाह व पीठ पर लगी।उनका इलाज सदर हास्पिटल जौनपुर व ट्रामा सेन्टर वाराणसी में हुआ। जिसके एफ०आई०आर० संख्या-050/25 थाना बक्शा जौनपुर में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ है।थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्षिमण सिह व विवेचक शकल दीप सिंह द्वारा कुछ आरोपियों को पकड़ कर थाने में ले गये थे और अन्य सभी नामजद आरोपियों के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही व विवेचना नही किया गया घटना के एक पखवाड़े बाद भी दो के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने पर विजय मिश्रा एक शिकायती पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और कप्तान से गुहार लगाई है कि उसके साथ निष्पक्षता और इंसाफ के साथ विवेचना हो ,आरोपी पैसे और रसूख के बल पर जांच को बाधित कर खुद को निर्दोष सिद्ध करने के लिए ऐड़ी चोटी का बल लगा रहे है।
विजय प्रकाश मिश्र पुत्र स्व० दूधनाथ मिश्र, निवासी ग्राम पूराहेमू के ऊपर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला हुआ था ।जिसमें उनके शरीर पर गोली भी लगी थी जिसमें वो घायल हो गए थे उनका कहना है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा भी कायम हुआ, विजय मिश्र ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए आरोपियों को बचाने में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को समय 03:45 अपरान्ह मई चौराहा नहर के पास जब वो पहुंचे तो कुछ युवक मई गांव के व एक अज्ञात व्यक्ति जब वह एक वाहन से घर जा रहा था गाड़ी रोककर उन पर पिस्टल से जान से मार डालने के उद्देश्य से गोली मारा गया, गोली उनके बाह व पीठ पर लगी।उनका इलाज सदर हास्पिटल जौनपुर व ट्रामा सेन्टर वाराणसी में हुआ। जिसके एफ०आई०आर० संख्या-050/25 थाना बक्शा जौनपुर में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ है।थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्षिमण सिह व विवेचक शकल दीप सिंह द्वारा कुछ आरोपियों को पकड़ कर थाने में ले गये थे और अन्य सभी नामजद आरोपियों के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही व विवेचना नही किया गया घटना के एक पखवाड़े बाद भी दो के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने पर विजय मिश्रा एक शिकायती पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और कप्तान से गुहार लगाई है कि उसके साथ निष्पक्षता और इंसाफ के साथ विवेचना हो ,आरोपी पैसे और रसूख के बल पर जांच को बाधित कर खुद को निर्दोष सिद्ध करने के लिए ऐड़ी चोटी का बल लगा रहे है।