
गौराबादशाहपुर के सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
गौराबादशाहपुर के सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा,
◆ दुर्व्यवहारपूर्ण रवैये से आजिज आ गये हैं सभासद,
◆ डीएम को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की रखी मांग,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के ईओ के अभद्र व्यवहार से आहत सभासदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को एक ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने ईओ पर सभासदों के साथ उपेक्षात्मक और दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच करवा कर ईओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
मालूम हो कि अभी पिछले दिनों सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर पर ईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया था।
सभासदों का यह भी आरोप है कि ईओ फर्जी ढंग से टेंडर निकाल कर बिना काम कराये भुगतान कर रहे हैं। काफी भ्रष्टाचार नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर में चल रहा है। सभासदों ने ईओ पर यह भी आरोप लगाया है कि कार्यालय में बात बात पर ईओ सभासदों को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हैं।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सभासद अतीक अहमद,अजीत विश्वकर्मा, मो. तौफीक, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, सलामुद्दीन, सन्नी गुप्ता आदि शामिल रहे।