
मदरसा कुरानिया में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवसः जौनपुर में तिरंगा रैली निकाली, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को किया याद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर( उत्तर प्रदेश )रियाजुल हक़ ब्यूरो
मदरसा कुरानिया में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवसः जौनपुर में तिरंगा रैली निकाली, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को किया याद
मोहम्मद आसिफ़ सिद्दीकी (संवाददाता )
मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विकास खण्ड सोधी शाहगंज क्षेत्र के क़स्बा मानीकलां स्थित मदरसा कुरानिया जामा मस्जिद में जुमे के दिन 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई।इसके बाद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा क़स्बा मानी कलाँ मदरसा से होते हुए ।पुरानी बाज़ार के रास्ते से पुराने यूनियन बैंक तक ,वहाँ से होते हुए नसीराबाद चौक तक,चौक से अमीनाबाद(एजेन्सी चौराहा)तक वहाँ से मलियाना होते हुए। मदरसे पर समाप्त हुआ । कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद किया गया। मदरसा के अध्यापकों ने अमन, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। मौलाना मोहम्मद अमजद कासमी ने कहा कि देश को यह आजादी बड़ी मेहनत और बड़ी कुर्बानी के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। मौलाना ने बताया कि अंग्रेजों के जुल्म के सामने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी सर नहीं झुकाया। उन्होंने कहा कि हक और इंसाफ की हमेशा जीत होती है।कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में तुलबा व कस्बा के सम्मानित लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाफिज रियाज अहमद ख़ान बड़ी जमा मस्जिद जर्नल सिकरेट्री,मौलाना मोहम्मद असहद ख़ान, हाफिज मोहम्मद अख़लद,समस्त ग्रामवासियों ने मदरसा के अध्यापकों का धन्यवाद किया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।