
जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत; मासूम बच्ची सहित 5 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर
जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत; मासूम बच्ची सहित 5 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो महिलाएं, दो पुरुष और 5 साल की एक बच्ची शामिल है। वहीं, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और स्थानीय सामुदायिक केंद्र में चल रहा है।एक व्यक्ति गंभीर घायल है। जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।यह सड़क दुर्घटना खेतासराय थाना क्षेत्र में गुरैनी बाजार के पास मंगलवार देर रात हुई।
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर से सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस किसी कारणवश रांग साइड आ गई थी।इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित जिले के तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।