
जौनपुर:रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ी राहत: जौनपुर में 97 रोडवेज बसें फ्री
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर
जौनपुर:रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ी राहत: जौनपुर में 97 रोडवेज बसें फ्री
जिले में कुल 80 नगर निगम और 17 अनुबंधित बसें सेवा दे रही हैं
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा 97 रोडवेज बसें महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। महिलाएं अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए इन बसों में मुफ्त यात्रा कर रही हैं। जौनपुर रोडवेज बस स्टॉप पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बसें विभिन्न स्थानों के लिए भेजी जा रही हैं
जौनपुर रोडवेज डिपो से महिलाएं वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आजमगढ़ सहित अन्य जगहों तक यात्रा कर रही हैं। सभी महिलाओं को 10 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। रोडवेज बस स्टॉप पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा के बारे में पहले से ही जानकारी दी जा रही है।
महिलाओं के साथ एक पुरुष भी कर सकता है मुफ्त यात्रा
जौनपुर परिवहन निगम की एआरएम ममता दुबे ने बताया कि वे महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस बार महिलाओं के साथ एक पुरुष को भी मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई ड्राइवर या कंडक्टर किसी महिला यात्री से टिकट का पैसा लेता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
अधिकारी रोडवेज डिपो पर मौजूद
सुबह से ही अधिकारी रोडवेज डिपो पर मौजूद हैं। वे बसों को विभिन्न स्थानों के लिए भेज रहे हैं और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। इस पहल से महिलाओं को काफी राहत मिल रही है और वे अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए आसानी से पहुंच पा रही हैं।