Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0 154

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो


जौनपुर:हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली जन जागरूकता रैली
छात्रों ने “भारत माता की जय वंदे मातरम, जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।हर घर तिरंगा 2025 अभियान के प्रथम चरण के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में तिरंगा रैली, पेटिंग प्रतियागिता सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।ब्लाक संसाधन केन्द्र मडियाहूं और प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपट्टी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में तिरंगा रैली निकाली गयी। इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 02 से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें विद्यालयों के स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबन्धन, दीवालों पर पेन्टिग और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जिसके क्रम में आज ब्लाक संसाधन केन्द्र मड़ियाहूं में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ताकि बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की जा सके और अमर शहीदों के बलिदान को याद किया जा सके।इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय सबरहद, प्राथमिक विद्यालय सिददीकपुर कंरजाकला, कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना सहित जनपद के समस्त परिषदी  विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।विद्यालयों की दीवारों एवं सूचनापटों को तिरंगा प्रेरित कला से सजाया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। तिरंगा एवं देशभक्ति से संबंधित चित्रकला, रंगोली, कहानी, लेखन और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया। तिरंगा थीम पर राखी बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालयों के बच्चों ने अपनी बनाई हुई राखियां सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों को आभार पत्र सहित डाक द्वारा प्रेषित कीं इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिगण, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow