
जौनपुर:मेडिकल कालेज जौनपुर में यूरोलॉजी ओ०पी०डी० का हुआ शुभारंभ
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:मेडिकल कालेज जौनपुर में यूरोलॉजी ओ०पी०डी० का हुआ शुभारंभ
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर की प्रधानाचार्य प्रो० डा० रूचिरा सेठी के मार्ग दर्शन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए०ए० जाफरी ने अस्पताल में आज यूरोलॉजी ओ०पी०डी० का शुभारम्भ उप-प्रधानाचार्य प्रो० डा० आशीष यादव एवं डीन एकेडिमिक प्रो० डा० तबस्सुम यासमिन के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया।उप प्रधानाचार्य प्रो० डा० आशीष यादव ने बताया कि आज का दिन हमारे संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। यूरोलॉजी ओ०पी०डी० का शुभारम्भ न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।बल्कि यह आमजन के लिए राह और विश्वास का संदेश भी है। यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियाँ जैसे मूत्रनली में संक्रमण, गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट की समस्या, इत्यादि-आजकल आम होती जा रही हैं, और इनकी समय पर जांच व इलाज अति आवश्यक है। अब इन समस्याओं के लिए लोगों को बड़े शहरों का रूख करना पड़ता था।जो समय, धन और मानसिक बोझ का कारण बनता था। लेकिन आज से, हमारे ही अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में यह सुविधा उपलब्ध होगी। यह हमारे संस्थान की सेवा भावना और जन-कल्याण के प्रति समर्पण का स्पष्ट उदाहरण है। डीन एकेडमिक-प्रो० डा० तबस्सुम यासमिन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूरोलॉजी ओपीडी का शुभारंभ एक अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है। यह न केवल हमारे शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय विस्तार का प्रतीक है।बल्कि यह जन-कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। यूरोलॉजी चिकित्सा का वह महत्वपूर्ण विभाग है जो गुर्दे, मूत्रनली, मूत्राशय और पुरुष प्रजनन प्रणाली से जुड़ी समस्याओं की जांच और उपचार से संबंधित है। बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव के कारण ऐसी बीमारियाँ अब तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में इस ओपीडी की शुरूआत एक समयानुकूल और समाजोपयोगी पहल है। मैं इस पहल के लिए अस्पताल प्रशासन, प्रबंधन समिति और विशेष रूप से हमारे समर्पित डॉक्टरों की टीम को हार्दिक बधाई देती हूँ। यह सुविधा अब हमारे छात्रों के लिए भी एक प्रैक्टिकल लर्निंग प्लेटफॉर्म बनेगी। जहाँ वे विशेषज्ञों से सीख सकेंगे और भविष्य में समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकेंगे।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी ने अपने विचारो को प्रकट करते हुए बताया कि आज हमारे अस्पताल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है । हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यूरोलॉजी ओपीडी का शुभारम्भ आज से हमारे संस्थान में हो रहा है। यह ओपीडी विशेष रूप से उन मरीजों के लिए समर्पित है।जिन्हें मूत्र से संबंधी, गुर्दों से जुड़ी बीमारियाँ, प्रोस्टेट की समस्या या पुरुष प्रजनन प्रणाली से संबंधित कठिनाइयाँ हैं। हमारे पास अब इस क्षेत्र के विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डा० प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहेंगे जो ओपीडी के समयानुसार सेवा देंगे। यह सुविधा आम जन के लिए पूरी तरह से सुलभ और सहायक होगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों या प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मैं इस अवसर पर हमारे अस्पताल प्रशासन, तकनीकी स्टाफ, सहयोगी विभागों और सभी समर्थनकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस ओपीडी को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डा० प्रदीप कुमार सिंह, यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि हमारा लक्ष्य इलाज देने के साथ साथ समय पर निदान, जागरूकता और जनहित में समर्पण है। इस दिशा में यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी। मैं जौनपुर की जनता से आग्रह करूंगा की यदि किसी को भी मूत्र से संबंधित, गुर्दों से जुड़ी बीमारियो की समस्या है तो वे हमसे मेडिकल कॉलेज, जौनपुर के सर्जरी ओपीडी ब्लाक नं0 203 में मिलकर परामर्श एवं उपचार करा सकते है।