
जौनपुर:गंदगी से पटे खुदीराम बोस सरोवर की लिर सुधि, जिलाधकारी के निर्देश पर शुरू हुई सफाई
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:गंदगी से पटे खुदीराम बोस सरोवर की लिर सुधि, जिलाधकारी के निर्देश पर शुरू हुई सफाई
गौराबादशाहपुर,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिलधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर, जौनपुर के वार्ड न. 3 सखैला स्थित तालाब( शहीद खुदीराम बोस सरोवर ) का निरीक्षण गुरूवार को अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी एवं टीम द्वारा किया गया । 6 अगस्त को जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया था एवं तालाबों के सफाई पर विशेष ध्यान देने को आदेशित किया गया था । स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस तालाब की सफाई 15 अगस्त तक करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधकारी के निर्देश पर हरकत में आये नगर पंचायत प्रशासन ने गुरूवार को उक्त तालाब की सफाई बैक हो लोडर द्वारा शुरू किया। इस दौरान चेयरमैन सीतामनी सोनकर के पति दिनेश सोनकर एवं नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा इस स्वच्छता अभियान की सराहना की तथा नगरवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल राहुल मिश्रा, लिपिक नगर पंचायत हरेंद्र बिंद ,आकांक्षी योजना के समन्वयक विशाल द्विवेदी ,वार्ड सभासद मनीष कुमार ,तौफीक अहमद, अमित कुमार ,धर्मेंद्र सिंह, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।