Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज:डीएम का आदेश को नही मानते उड्डयन स्कूल के संचालक अवकाश के बाद भी मंगलवार को खुला रहा स्कूल

0 97
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

शाहगंज:डीएम का आदेश को नही मानते उड्डयन स्कूल के संचालक
अवकाश के बाद भी मंगलवार को खुला रहा स्कूल

शाहगंज,जौनपुर(  उत्तरशक्ति ) ।जनपद में कुछ स्कूल संचालक अपने आपको ही सरकार शासन प्रशासन सब समझते हैं।जिनके ऊपर कोई नियम कायदा कानून लागू नही होता है।ये अपने बनाये कानून और नियम को चलाते है मानते हैं।अब देखिए न शाहगंज नगर के पुराना चौक स्थित एक स्कूल मंगलवार को डीएम के आदेशों की खिल्लियां उड़ाते हुए स्कूल को खोला।जबकि दो दिनों से लगातार बारिश और खराब मौसम होने के कारण डीएम ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था।मगर यह एकेडमी स्कूल आदेश को मुंह चिढ़ाते हुए आदेश को नकार दिया।सोचने वाली बात यह है की यह पहली बार नही है इसके पूर्व भी 28 जुलाई को बीएसए के आदेश के बाद भी उक्त विद्यालय खुला था।मगर न तब कोई एक्शन लिया सम्बन्धित विभाग ने और न ही अब कोई एक्शन लेता नज़र आरहा है शिक्षा विभाग।जिससे इनका मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है।सवाल उठता है की कुछ ही दूरी पर स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है और उनको भनक तक नही लगती।अगर मामले की जानकारी है तो कार्यवाई क्यों नही होती।खराब मौसम में छोटे छोटे नौनिहालों को छुट्टी के बाद भी स्कूल बुलाना और अगर ऐसे में नौनिहालों को कुछ होता है तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा।शिक्षा विभाग या फिर स्कूल संचालक।सबसे बड़ा सवाल है।वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ला ने कहा की मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई।विद्यालय संचालक को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया जा रहा है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow