Take a fresh look at your lifestyle.

रेनूकुट U.G.C. NAAC राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन कर ग्रेड प्रदान किये गए

0 188

रेनूकुट U.G.C. NAAC राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन कर ग्रेड प्रदान किये गए
रेनूकुट,सोनभद(उत्तरशक्ति)सोनभद्र जिले के रेनूकुट U.G.C. NAAC राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन कर ग्रेड प्रदान किये गए ।बाबू राम सिंह महाविद्यालय, खाडपाथर, मुर्धवा, रेनूकुट, सोनभद्र को विगत माह 10 एवं 11 जुलाई 2025 को जाचोंपरांत U.G.C. NAAC राष्ट्रीय मूत्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मान्यता (Accreditation) प्रदान किया गया। महाविद्यालय द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 03/08/2025 दिन रविवार को महाविद्यालय प्रागंण में संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, झारोकला, सोनभद्र व पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज, शक्तिनगर, सोनभद्र के प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्रा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० जौली अम्बष्ठा ने महाविद्यालय के उपलब्धियों के वारे में बताया। इस अवसर पर वनस्थली समिति की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह, राजकीय इण्टर कॉलेज, पिपरी, सोनभद्र के अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता अशोक त्रिपाठी एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडियट कॉलेज, रेनुकूट, सोनभद्र के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अध्यापक धनंजय दूवे, समस्त मीडिया हाउस के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्रवन्धक बलवन्त सिंह ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के साथ धन्यवाद् ज्ञापन किये। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।एवं इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ.रामू एवं श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने किया।हम सभी महाविद्यालय की उन्नति की कामना करते है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow