Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज गोली कांड मे हुई मौत की जांच करने पहुचे एसपी घटना मे एक चिकित्सक की संदिग्ध भूमिका पर उठा सवाल

0 309

 

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो


शाहगंज,गोली कांड मे हुई मौत की जांच करने पहुचे एसपी,घटना मे एक चिकित्सक की संदिग्ध भूमिका पर उठा सवाल

शाहगंज ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर के मिल्लत नगर में 18 जुलाई को हुये गोली कांड की घटना को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ शुक्रवार शाम को घटना स्थल पहुंच जांच की। तंदुपरांत कोतवाली पहुंचकर घटना मे संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों व चिकित्सकों से पूछताछ की। पूछताछ तकरीबन डेढ घंटा करने के बाद निकल गये। जब तक कप्तान कोतवाली में रहें कर्मियों की जान अटका रहा।मालूम रहे उसरहटा गांव निवासी पीडित अफजल खान के दोनो बेटे अफान खान व अयान खान अपने ननिहाल आजमगढ़ जनपद के अम्बारी थाना क्षेत्र के कुशहा गांव गए थे। वहां से बीते 18 जुलाई 2025 को मामा अतिकुर्रहमान अपने दोनो भांजे अफान व अयान को साथ लेकर घर पहुंचाने आ रहा था। रास्ते मे नगर स्थित मिल्लत नगर मे अतिकुर्रहमान के मौसा फैजान के घर दोनो भांजे को लेकर चला गया। वहीं पर पहले से मौजूद फैजान का भांजा आदिल ने अफान व अयान को पकडकर कमरे के अंदर लेकर जाने लगा। किसी तरह अफान अंदर जाने से मना किया तो अयान को घर के अंदर ले गया। वहां पर पहले से मौजूद फैजान का बेटा अब्दुल रहमान ने आदिल को ललकारते हुए कहा कि पिता का आदेश है कि अयान के गोली मार दो। और आदिल ने गोली मार दिया। मौके पर गोली की आवाज सुनकर पहुंचे घर के अन्य लोगो ने उपचार के लिए घायल को एक निजी अस्पताल में ले गये। वहा जवाब मिलने पर आरोपियों एक अस्पताल में अपने मित्र चिकित्सक के यहा भर्ती कराया। पीड़ित के पिता अफजल का आरोप है कि घटना के बाद मेरे बेटे अयान को अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद आरोपियों ने घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पीडित परिवार उक्त अस्पताल में पहुंचा और अपने बेटे को एक अच्छे अस्पताल मे इलाज कराने के लिए चिकित्सक से डिस्चार्ज करने को कहा। आरोप है कि चिकित्सक ने घायल का इलाज न करके 14 घंटे तक अस्पताल मे रखा। उसके बाद वाराणसी स्थित एक हास्पिटल मे रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को नही देने की बात कही। घबराते हुए पीडित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो नामजद तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। कि मृतक के पिता ने बताया कि घटना के तेरह दीन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नही पकड सकी। और शुक्रवार को शूटर आदिल कोर्ट मे हाजिर हो गया। घटना का मास्टरमाइंड फैजान समेत अन्य लोग पुलिस की पकड से दूर है। घटना मे चिकित्सकों की भूमिका संदिग्ध होने की वजह से तीन चिकित्सक  को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ मे जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow