
जौनपुर में बहन से छेड़खानी का विरोध करना एक भाई को पड़ा महंगा, भाई की सरेआम धारदार हत्यारे से मारकर हत्या
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में बहन से छेड़खानी का विरोध करना एक भाई को पड़ा महंगा, भाई की सरेआम धारदार हत्यारे से मारकर हत्या
केराकत के पसेवा गांव में दिनदहाड़े वारदात, इलाके में तनाव, आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बु धवार केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पसेवा गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना एक 21 वर्षीय युवक शमशेर चौहान को जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि मनबढ़ युवकों ने युवक को घेर कर मारा पीटा गया, फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी है।मृतक शमशेर चौहान मुंबई में कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही धान की खेती के लिए गांव लौटा था। उसकी बहन काजल चौहान, जो इंटर की छात्रा है, पिछले कई दिनों से एक मनचले युवक की हरकतों से परेशान थी। परिजनों के अनुसार, काजल के साथ छेड़छाड़ की शिकायत शमशेर को मिली थी, जिसके बाद उसने आरोपी युवक को कड़ी चेतावनी दी थी। बुधवार को मृतक का छोटा भाई सूरज चौहान गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पाइप डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान चार युवक वहां पहुंचे और सूरज की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर शमशेर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा और जैसे ही वह गांव के गोदाम के पास पहुंचा, हमलावरों ने घेर कर उस पर धार दार हत्यार और चाकुओं से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल शमशेर को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, तथा सीओ केराकत अजित रजक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। बेहर हाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, तथा सीओ केराकत अजित रजक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। बेहर हाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।