
जौनपुर:पिकअप के टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:पिकअप के टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर कबिरुद्दीनपुर गांव के पास पिकअप के टक्कर से एक स्कूटी सवार घायल हो गया। स्थानीय जनों के मदत से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव के महेंद्र प्रताप सोमवार को सुबह अपनी स्कूटी से जौनपुर शहर के तरफ आ रहे थे। सुबह साढ़े दस बजे के करीब जैसे ही महेंद्र प्रताप जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव के पास पहुचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दिया। टक्कर से स्कूटी सवार महेंद्र प्रताप (40) सड़क पर दूर जा गिरे और घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया। सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महेंद्र प्रताप के सिर में और कंधे पर ज्यादा चोट आई है।