
जौनपुर में छत पर फोन से बात करने गई महिला की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में छत पर फोन से बात करने गई महिला की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।सरायखाजा थानांतर्गत ग्राम देवकली में शनिवार की शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 30 वर्षीय एक महिला की झुलस कर मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक देवकली गांव निवासी निशा 30 वर्ष पत्नी अनिल शनिवार की शाम 6 बजे पड़ोसी मुरारी लाल के यहां किसी काम से गई थी वहां पर उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। मोबाइल का नेटवर्क न होने से वह पड़ोसी की छत पर बात करने के लिए चली गयी। जहां पर हाई टेंशन तार जो छत के काफी क़रीब था उसके चपेट में निशा आ गई। हाई टेंशन तार ने निशा को खींच लिया जिसके कारण निशा काफी झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन फानन में घरवालों ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरो ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर सराय ख्वाजा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। वही महिला की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आजकल बरसात में हाई टेंशन तार और बिजली के तारों से दूरी बनाने से ही सतर्कता है क्योंकि बरसात में अक्सर पानी का रिसाव या पानी की वजह से करंट उतर जाता है। जिसकी वजह से रोज हादसे होते रहते हैं ।लोगों को चाहिए कि वह बरसात में विशेष सतर्कता बरते।