
जौनपुर में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार तीन को रौंदा एक मासूम की मौत,दो गंभीर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार तीन को रौंदा एक मासूम की मौत,दो गंभीर
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।तेज़ रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के जद में आकर एक मासूम काल के गाल में समा गया।जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। शाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम जमदहां निवासी करिश्मा पत्नी कमलेश अपने चार वर्षीय पुत्र कार्तिक और अपने जेठ के साथ एक बाइक पर सवार होकर शनिवार की दोपहर किसी काम से शाहगंज आये थे। काम करके वह वापस अपने घर जा रहे थे कि फैज़ाबाद रोड गौरव हास्पिटल के निकट पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार तीनो गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।जबकि चार वर्षीय मासूम कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गयी।और उसकी मां और ताऊ बुरी तरह घायल हो गए।घटना से आसपास के लोगों ने पिकप चालक को पिकप सहित घेर कर पकड़ लिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।और घायलों को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।वहीं पिकप चालक को हिरासत में लेकर और पिकप को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया।जहां आगे की कानूनी कार्यवाई की जा रही है।यातायात पुलिस की लापरवाही से रोज जिले में लोग गंवा रहे है सड़क पर जान ।