
जौनपुर:पुराने विवाद में अधेड़ को पीटकर किया घायल,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:पुराने विवाद में अधेड़ को पीटकर किया घायल,
बहू और नातिन भी चपेट में, चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बहू और नातिन भी चपेट में, चार नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जफराबाद,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में एक पुराने पारिवारिक विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी महेंद्र यादव (52) को उनके ही पट्टीदारों ने उस समय मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वे अपने घर के बाहर बैठकर भोजन कर रहे थे।पीड़ित महेंद्र यादव का अपने पट्टीदार से काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार रात
मौके पर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से महेंद्र यादव पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए दौड़ी उनकी बहू ललिता और नातिन को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और धक्का-मुक्की में उन्हें भी चोटें आ गईं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महेंद्र की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।