
जौनपुर:कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर तथा शहीद शिलापट्ट पर माल्यार्पण कर वीर सैनिकों किया याद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर तथा शहीद शिलापट्ट पर माल्यार्पण कर वीर सैनिकों किया याद
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर तथा शहीद शिलापट्ट पर माल्यार्पण कर वीर सैनिकों की याद में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ सभी सैनिकों बंधुओ का उत्साहवर्धन किया और कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं है। यह मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों की विरासत का सम्मान करने का संकल्प है, यह हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले साहस और बलिदान की भावना को जीवित रखने का एक सतत आह्वाहन है। यह पुनः उन वीरों को सलाम करने का दिन है जब उन्होंने बर्फीली हवाओं में लड़ाई लड़ते अपने बेजोड़ साहस और अटूट संकल्प के साथ कारगिल की चोटियों पर विजय हासिल की थी। उन्होंने कहा कि आज हम सब उन वीर सपूतों को याद करते हैं उनके बलिदान को याद करते हैं तथा उन्हें शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य उपस्थित रहे।