
मिर्जापुर:दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर,
मिर्जापुर:दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर,
मिर्जापुर(उत्तरशक्ति)।जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के मूंदीपुर गांव स्थित मजार के पास भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप हुए घायल हो गए। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के पुरनपट्टी गांव निवासी (42) अतुल कुमार सिंह उर्फ रामु अपनी पुत्री अदिति (08) को लेकर दवा लेने तम्मलपट्टी गांव गए थे। वहां से दवा लेकर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वे मूंदीपुर गांव स्थित मजार के पास पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार और साथ बैठी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें चुनार पुलिस ने गंभीर हालत देख ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने अतुल कुमार सिंह व अज्ञात बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अदिति का उपचार चल रहा है। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह मगरहा में मोबाइल की दुकान खोल रखा था। जिससे अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण करता था। अतुल की मौत की सूचना पर पत्नी सरिता व अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि दो बाइक की आमने- सामने टक्कर हुई। जिसमें दोनों बाइक चालक की मौत हुई है।