
शाहगंज,जौनपुर:मासूम को मारी गई थी गोली 19 जुलाई को ही दर्ज हो गया था अभियोग निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज,जौनपुर:मासूम को मारी गई थी गोली 19 जुलाई को ही दर्ज हो गया था अभियोग
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
शाहगंज ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शाहगंज थाना क्षेत्र के उसरहटा गांव के अयान 10 वर्ष पर पिस्टल से अचानक गोली चलती है गोली उसको सीने में लग जाती है ।10 साल के बालक अयान को बिना पुलिस को सूचना दिए बालक का इलाज खेतासराय में एक निजी अस्पताल में करवाते हैं वहां घटना की गंभीरता को देखने के बाद बच्चे को बनारस के एक बड़े निजी अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है ।इस बीच अबूसाद पुत्र स्व मंजूर अहमद ग्राम- उसरहटा थाना शाहगंज जौनपुर ने अपनी तहरीर में बताया कि दिनांक 18-07-2025 को समय करीब 4.00 बजे शाम को मिल्तनगर शाहगंज उनका पोता अयान पुत्र अफजल उम्र करीब 10 वर्ष अपने मामा अतिकुर्र रहमान के साथ फैजान पुत्र जिलानी के घर किसी काम से गया हुआ था। वहीं पर आदिल पुत्र बब्बन निवासी अरन्द थाना-शाहगंज जनपद-जौनपुर मौजूद था जिससे किसी बात पर कहासुनी हो गयी थी कि फैजान के घर पर ही अन्य दो तीन और लोग भी थे, फैजान के कहने पर व सब भी वहां मौजूद थे लोगो के कहने पर आदिल ने उसके पोते अयान को जान से मारने की नियत से गोली मार दिया जिससे उसके सीने में गोली लग गयी वह लोग अयान को इलाज के लिये खेतासराय के एक निजी अस्पताल ले गये थे। जहाँ पर उसका इलाज अभी चल रहा था । मौका पाकर तहरीर लेकर वह थाने आया था। मुकदमा संख्या 258 19 जुलाई को ही शाहगंज में दर्ज है।
वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई ।मृत्यु होने के बाद हंगामा खड़ा होता है स्थानीय लोगों को उक्त अस्पताल के क्रियाकलाप को लेकर भी गुस्सा है। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई है। अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर उस बच्चे को उक्त लोगों ने गोली क्यों मारी इस बारे में कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है।