
जौनपुर:दोस्त के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:दोस्त के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।केरा कत तहसील के सरोज बड़ेवर (भीतरी) गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नदी में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में एक युवक के नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।विदित हो कि उमरवार (कदमापार) गांव निवासी राज गौतम पुत्र संजय गौतम 19 वर्ष अपने ननिहाल सरोज बड़ेवर (भीतरी) गांव आया हुआ था मंगलवार की दोपहर दोस्तो के साथ नदी में नहाने गया। नहाते समय वे दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे दोस्त को डूबता देख राज उसे बचाने गया, लेकिन दुर्भाग्यवश वे दोनों तो बच गए मगर राज की नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबते राज को देख चीखते चिल्लाते दोस्त घर पहुंच घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी होते ही परिवार समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 12 वी का छात्रा था और तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था।मृतक के पिता संजय गौतम केराकत टाउन एरिया में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।