
जौनपुर:सुल्तानपुर गांव, काजी नेवादा, में बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीण
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:सुल्तानपुर गांव, काजी नेवादा, में बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीण
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।बक्शा क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कटौती बंद करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या नहीं सुलझी तो उपकेंद्र पर तालाबंदी करेंगे और बिल भुगतान का बहिष्कार करेंगे। उपकेंद्र के उपकरण और गांवों तक जाने वाली बिजली लाइनें जर्जर हैं। इस कारण अक्सर तार टूटने और डिस्क पंचर होने की समस्या आ रही है। बरसात शुरू होने के बाद से हर हफ्ते उपकेंद्र की एसीबी खराब हो जाती है।सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 18 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है। लेकिन उपभोक्ताओं को मात्र 1-2 घंटे ही बिजली मिल रही है। बुधवार को स्थिति यह रही कि 1 घंटे में ही बिजली 40 बार कटी। हर 6 मिनट में ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लाइनमैन मरम्मत के नाम पर घंटों शटडाउन लेते हैं और ड्यूटी पर तैनात एसएसओ रात में अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं। एसडीओ और जेई ने 72 घंटे में समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद नाराज ग्रामीण शांत हुए।मौके पर पहुंचे जौनपुर सदर एसडीएम ,सीओ ,एसडीएम ने कहा जल्द से जल्द बिजली आप लोगों को मिलेगा।