
सोनभद्र:स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही दो किशोरियां बंधी (तालाब) में नहाने के दौरान डूबी,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
सोनभद्र:स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही दो किशोरियां बंधी (तालाब) में नहाने के दौरान डूबी,
जिससे कारण उनकी मृत्यु हो गई,सूचना मिलते ही गांव में छाया मातम
जुगैल,सोनभद्र (उत्तरशक्ति)।थाना जुगैल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरी टोला चकदहिया में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही दो किशोरियां बंधी (तालाब) में नहाने के दौरान डूब गई ।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमरावती 13 वर्ष पुत्री धर्मू तथा रिंकू 12 वर्ष पुत्री लहुरमन खरवार के रूप में हुई है। दोनों छात्राएं चकदहिया स्कूल में अध्ययनरत थीं और स्कूल से लौटते समय तालाब में नहाने चली गईं थीं। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान राम अवतार ने थाना जुगैल को सूचना दी। तत्काल थाना प्रभारी नागेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक बच्चियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।