Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:अवनीश ने 12 वीं परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। मेडिकल की पढ़ाई कर एक सफल चिकित्सक बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

0 60
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:अवनीश ने 12 वीं परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
मेडिकल की पढ़ाई कर एक सफल चिकित्सक बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

जौनपुर(उत्तरशक्ति )।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डॉ. रिज़वी लर्नर अकादमी, जौनपुर के छात्र अवनीश कुमार सरोज ने 92 प्रतिशत अंक  प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। अवनीश ने इससे पहले हाई स्कूल की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उनके इस निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।अवनीश की सफलता के पीछे उनकी कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन, और माता-पिता का सतत सहयोग रहा है। वे एक अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए निरंतर अध्ययन करते रहे। अवनीश का सपना है कि वह भविष्य में एक डॉक्टरबने और समाज की सेवा करे। वे मेडिकल की पढ़ाई कर एक सफल चिकित्सक बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।उनके पिता राम बहादुर सरोज, जो पूर्व में पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शाखा, जौनपुर में पदस्थ थे तथा अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध थे, वर्तमान में सर्किल ऑफिस, वाराणसी में पदस्थ हैं। उन्होंने अपने पुत्र की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और हमेशा उसे सकारात्मक ऊर्जा तथा मानसिक संबल प्रदान किया। वहीं, अवनीश की माता ने भी घर के वातावरण को अध्ययन के अनुकूल बनाकर उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow