
जौनपुर जिले की बेटी तेजस्वी सिंह ने 99.4% अंक हासिल कर बनी टॉपर,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर जिले की बेटी तेजस्वी सिंह ने 99.4% अंक हासिल कर बनी टॉपर,
माता पिता का किया नाम रौशन,बधाइयाँ देने वाला लगा ताता
जौनपुर (उत्तरशक्ति )।जाफराबाद क्षेत्र में स्थित उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तेजस्वी सिंह ने सीबीएसई इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। तेजस्वी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है।तेजस्वी के पिता अमित कुमार सिंह दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वे रामपुर थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में शहर के रूहट्टा मुहल्ले में रहते हैं। उनकी माता सुनीता कुमारी बिहार के जमुई में जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका हैं। तेजस्वी के छोटे भाई सिद्धांत सिंह हाईस्कूल में पढ़ते हैं।तेजस्वी की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डी नाजरेथ और उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूल प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।