Take a fresh look at your lifestyle.

आजमगढ़:उमस भरी गर्मी से बच्चे बूढ़े नौजवान सभी है परेशान ।

0 46
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

आजमगढ़:उमस भरी गर्मी से बच्चे बूढ़े नौजवान सभी है परेशान ।
मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट

सिधौना,आजमगढ़(उत्तरशक्ति )।मई के महीने में आसमान से मानो आग बरस रही है, लगभग 40 डिग्री तापमान एवं गर्म हवाओं के चलने से शरीर झुलस जा रहा है। बच्चा बूढ़े नौजवान तपिश भरी गर्मी से सभी है परेशान इस उमस भरी गर्मी में बच्चों के लिए विद्यालय जाना बहुत ही दुर्लभ होता जा रहा है आए दिन विद्यालयों पर गर्मी के वजह से बच्चों का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है इस प्रचंड धूप में दूर-दूर से छोटे-छोटे बच्चे साइकिल व पैदल अपने अपने विद्यालय जाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि गर्म हवाएं बह रही है गर्मी भी अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है इस समय लोग केवल सुबह और शाम को ही अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं। तपती गर्मी से बचने के लिए शीतल जल का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं इस समय सभी लोग बाहर निकलते वक्त गमछे का सहारा ले रहे हैं। धूप से बचने के लिए अपने मुख को गमछे से बाध कर चल रहे हैं समय-समय पर प्रकृति में उतार चढ़ाव होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां ज्वर र सर्दी एवं जुखाम होते जा रहे हैं। दोपहर में निकलना तो बहुत कठिन हो गया है। बाजारों में उमस भरी गर्मी के वजह से लोगों की भीड़ बहुत कम दिखाई दे रही है जिससे दुकानदारों पर इसका असर दिखाई दे रहा है। सुनसान जैसा वातावरण हर गलियों एवं हर बाजारों में दिखाई दे रहा है। जो राही किसी कारण वह घर से बाहर निकल रहे हैं त़ सड़क पर चलते वक्त छावं का सहारा ले रहे हैं।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow