
जौनपुर:श्रेया सिंह ने किया टॉप करके किया,सेंट जोसफ स्कूल मछलीशहर का नाम रोशन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:श्रेया सिंह ने किया टॉप करके किया,सेंट जोसफ स्कूल मछलीशहर का नाम रोशन
मछलीशहर,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।मछलीशहर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निकामुद्दीनपुर मछलीशहर स्थित सेंट जोसफ स्कूल की श्रेया सिंह ने टॉप कर जिले का बढ़ाया मान।शिक्षण संस्थान सेंट जोसफ स्कूल मछलीशहर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कक्षा 12 की श्रेया सिंह ने 92% के साथ विद्यालय में टॉप किया, वही रितिका तिवारी 87.6%, सौम्या तिवारी ने 83.2%, एकांश सिंह ने 81.8% और सारा शेख़ और जोया खान ने 81.4% प्रतिशत प्राप्त किया। विद्यालय के बच्चों ने 90% से अधिक अंक तथा साथ ही अन्य छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तोशी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है तथा चेयरमैन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।