
जौनपुर:कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल बना मारुति सुजुकी का सर्वश्रेष्ठ प्लैटिनम डीलर, बाकू में मिला प्लैटिनम डीलर का अवॉर्ड
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल बना मारुति सुजुकी का सर्वश्रेष्ठ प्लैटिनम डीलर, बाकू में मिला प्लैटिनम डीलर का अवॉर्डजौनपुर (उत्तरशक्ति)।मारुति सुजुकी ने अज़रबैजान की राजधानी के बाकू में डीलर कांफ्रेंस का शानदार आयोजन किया। इस डीलर कांफ्रेंस में पूरे देश से मारुति सुजुकी के डीलर्स पहुंचे थे । एक बेहतरीन समारोह में डीलर्स लोगों को सम्मानित किया गया था । मारुति सुजुकी के सैकड़ो डीलर्स बीच जौनपुर के कीर्तिकुंज आटोमोबाइल्स को प्लैटिनम डीलर के रूप में सम्मानित किया गया । पूर्वांचल के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि जौनपुर के मारुति सुजुकी डीलर कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स को बाकू में सम्मानित किया गया । इस भव्य समारोह में मारुति सुजुकी द्वारा कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन नन्हे लाल वर्मा को बाकू में सम्मानित व एमडी प्रियम वर्मा को प्लैटिनम डीलर अवार्ड व अचीवर क्लब पर सम्मानित किया गया ।इस शुभ अवसर पर कंपनी के चेयरमैन नन्हे लाल वर्मा ने अपने पूर्वांचल के सभी ग्राहक बंधुओं तथा यहां की जनता का आभार व्यक्त किया की उन्होंने कीर्तिकुंज पर अटूट विश्वास रखा जिससे यह अवार्ड मिला और आगे वे और बेहतर सेवा प्रदान करेंगे ।