
जौनपुर: तेज रफ्तार कार की विघुत के पोल से टकराई , बाल-बाल बचे दूल्हा और बाराती
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
14395818-c8d2-4751-bd01-de8d84cdf262
संवाददाता मोहम्मद अफ़ज़ल की रिपोर्ट
जौनपुर: तेज रफ्तार कार की विघुत के पोल से टकराई , बाल-बाल बचे दूल्हा और बाराती
खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।ज़िले के खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित मनेछा बाजार में एक तेज रफ्तार कार विद्युत के पोल से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और एयरबैग खुल गए। कार में सवार दुल्हा व घर के कुछ लोग बैठे थे ।बारात बस्ती जनपद के गौड थाना क्षेत्र से जौनपुर जा रही थी ।हादसे में चालक, दूल्हा सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला