
जौनपुर:लकड़ी का काम कर रहे युवक की औजार में करेंट आने से हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:लकड़ी का काम कर रहे युवक की औजार में करेंट आने से हुई मौत
चंदवक, जौनपुर(उत्तरशक्ति)।स्थानीय चकरा गांव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार की रविवार दोपहर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बढ़ईगिरी का कार्य करते थे और लेवरुआ गांव में सोनू यादव के यहां लकड़ी का फ्रेम बनाने का काम कर रहे थे। इस दौरान वह रंदा मशीन विद्युत से चला रहे थे, तभी मशीन में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।