
जौनपुर: आंगनबाड़ी कार्यकृति की सड़क हादसे में हुई मौत गांव में फैली शौक की लहर,ई- रिक्शा पिकअप में हुई टक्कर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर: आंगनबाड़ी कार्यकृति की सड़क हादसे में हुई मौत गांव में फैली शौक की लहर,ई- रिक्शा पिकअप में हुई टक्कर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धवरईल गांव निवासी आंगनबाड़ी सहायिका मीरा देवी विश्वकर्मा (45 वर्ष) पत्नी गुलाबचंद की शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक प्रेम बहादुर (39 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।बाजार से लौटते समय हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे की है, जब मीरा देवी कुछ सामान खरीदने के लिए धवरईल बाजार गई थीं। वापस लौटते समय धराई मंदिर के पास ई-रिक्शा और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।गांव में फैली शोक की लहर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मीरा देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चालक प्रेम बहादुर का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मीरा देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।